बागेश्वर धाम गुरु जी के जीवन की सच्ची घटना, Bageshwar Dham Guru ji ke jivan ki sacchi ghatna

बागेश्वर धाम गुरु जी के जीवन की सच्ची घटना, Bageshwar Dham Guru ji ke jivan ki sacchi ghatna
Bageshwar Dham Bageshwar Dham kahan hai Bageshwar Dham Katha bhageshwar Dham status Bageshwar Dham ke bare mein Bageshwar Dham kaun se jile mein hai Bageshwar Dham kaha padta hai Bageshwar ham Ganj gada Chhatarpur Bageshwar dham  jaane ka rasta Bageshwar dham Kaise jaye Bageshwar Dham Sarkar Bageshwar Dham number Bageshwar Dham mein token kab batenge token Kaise le Bageshwar Dham mein arji Kaise lagaen Ghar baithe aarji kaise lagaen Bageshwar Bageshwar Dham Bageshwar Dham status Kapilgenius1432
Jai Bageshwar dham Sarkar

🙏•••••••••••••••••••जय श्री राम••••••••••••••••••🙏

बागेश्वर धाम गुरु जी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपनी एक कथा में आपने जीवन की कुछ घटनाओं के बारे में बताया था गुरु जी ने कहा था कि गरीबी सब से बड़ा अभिशाप है । गरीबी से बड़ा कोई अभिशाप नही है । गुरु जी ने कहा था कि सब कुछ बनाना पर किसे को गरीब मत बनाना उन ने कहा था कि आज भी हमारे देश में लाखो लोग भूखे सोते है गुरु जी ने कहा था कि जब 2 रुपया ना हो ना तो कोई पूछता भी नहीं है ।
😟😟😟😟


 गरीबों को कोई उधार भी नही देता बड़े लोगों को ही उधार मिलता गरीबों का तो सिर्फ परमात्मा होता है गुरु जी ने बताया था कि जब हम आपने गांव में रहा करते थे तो भीख मांगा करते थे जब गुरु जी 9 साल के थे तो उन्हे वृंदावन जाना था पढ़ने के लिए उनकी पिताजी कुछ नहीं करते थे गांव में ब्राह्मण थे तो गुरुजी भी भीख मांगते थे और अपना घर चलते थे । वृंदावन जाने के लिए उनके पास ₹1000 किराया भी नही था
😔😔😔😔


 शादी में कोई कार्ड भी नहीं देता था । इसलिए क्यों कीजिए जे आएगा और हमारी शोभा खराब हो जाएगी उनकी मां और गुरु जी कहा था कि कोई जगत में साथ दे या ना दे पर तुम गोविंद के सहारे लगे रहना रहना गोविंद सहारा जरूर देंगे । और हनुमान जी ने ऐसा पकड़ा जो कल किराया नहीं देते थे आज वह तो टोकन की लाइन खड़े 6 - 6 महीने से और जहा पर हमे जिस वृंदावन में कथा सीखने जाना था हनुमान जी ने बॉस दिया आश्रम बनाना शुरू कर दिया । गुरु जी ने कहा था कि तुम बड़े आदमी के घर जा पाना या मत जा पाना लेकिन गरीब के घर दिवाली हो, महोत्सव हो, शादी हो, दुख हो गुरु जी यहीं प्रार्थना है की उस के घर ज़रूर जाना । 
🙏🙏🙏🙏🙏


और आस पास जो हो उन का कोई ना हो उन की सहयता ज़रूर करना । क्योंकि की बड़े लोगों के हजारों रिश्ते 50 लोग सिंपैथी दिखाते है आपने भावना विस्तृत कहते हैं । लेकिन गरीब के यहां तो कोई भावना नही दिखाता उस का कोई नही होता उसका तो परमात्मा होता है। गुरु ने कहा था कि गरीबी बड़ी विचित्र होती है जिन ने देखी वही जानता है । वो अंधेरी राते में बो लोगों की आभिलान्य बड़े लोगों को का लडक कुछ कर दे तो बो बड़े हैं छोटे लोगो का कर दे तो बो अपराध है बड़े लोग फटे कपड़े पहने तो वह फैशन और गरीब पहने तो औकात यह हमर देश की दुर्दशा । 
😐😐😐😐 

बड़े आदमी जमीन पर बैठे तो बड़े दिल का और छोटे गरीब आदमी बैठे तो औकात दो पक्षों बाला ऐसा हमारा देश है । गुरु जी ने कहा था जब तक हमारे शरीर मैं जान रहेगी तब तक भागवत से बागेश्वर धाम से जो बढ़ोतरी आएगी उससे जिस के यहा लड़कियों की शादी नही हो रही है तो आ जाना बागेश्वर धाम में शादी का खर्चा बागेश्वर धाम उठाए गा कोई सहारा दे या ना दे तुम आ जाना बागेश्वर धाम में गुरु जीने ने बोला था तुम दक्षिणा क्या दोगे दुनिया तो खुद भिखारी ही है वह क्या दक्षिणा देगी गरीब आदमी बाहर भीख मांगता है बड़े आदमी अंदर से भीख मांगते हैं । संसार से कोई ऐसा मत करना आशा करना तो गोविंद से करना । गुरु जी ने कहा था तुम कथा सुनो या ना सुनो मेरे हनुमान जी कथा सुनते है और मुस्कुराते हैं । जय बागेश्वर धाम सरकार🙏🙏🙏



Youtube channel link 👉 Kapilgenius1432

बागेश्वर धाम के बारे में अधिक जानकारी के लिए सभी को पढ़ें और आपका कोई भी प्रश्न है तो कमेंट जरूर करें धन्यवाद।

Bageshwar Dham Bageshwar Dham kahan hai Bageshwar Dham Katha bhageshwar Dham status Bageshwar Dham ke bare mein Bageshwar Dham kaun se jile mein hai Bageshwar Dham kaha padta hai Bageshwar ham Ganj gada Chhatarpur Bageshwar dham jaane ka rasta Bageshwar dham Kaise jaye Bageshwar Dham Sarkar Bageshwar Dham number Bageshwar Dham mein token kab batenge token Kaise le Bageshwar Dham mein arji Kaise lagaen Ghar baithe aarji kaise lagaen Bageshwar Bageshwar Dham Bageshwar Dham status Kapilgenius1432

Post a Comment

Previous Post Next Post