Bageshwar dham new shuchna ? बागेश्वर धाम न्यू सूचना
Bageshwar dham Sarkar Bageshwar dham mp * जय सियाराम जय बागेश्वर धाम हनुमान महाराज की जय * प्रभुजी ने 19 दिसम्बर 2021 दिन रविवार को दिन 4:00 बजे धाम पर एक मीटिंग का आयोजन किया है । जिसमें प्रत्येक शहर एवं सभी सदस्य मित्रगण व बागेश्वर धाम से जुड़े हुए लोग सभी समिति सदस्य सेवक शुभचिंतको आमंत्रित किया है । *इस बैठक में बागेश्वर धाम पर 20 फरवरी 2022 से होने वाले महोत्सव की तैयारी और व्यवस्था मंदिर के विकास और आगे की सेवा की गतिविधियों के बारे में चर्चा करेंगे। *प्रभु ने सभी को उपस्थित रहने की प्रार्थना की है* *कृपया 19 दिसम्बर 2021 दिन रविवार को इस मीटिंग में जरूर शामिल हो व मंदिर में अपनी सेवाएं देने का अवसर प्राप्त करें* बागेश्वर धाम की जय हनुमान जी महाराज की जय ।।प्रभु के आदेशानुसार।। नोट:- इस मीटिंग में हर हाल में सभी सेवक और कार्यकर्ताओं को पहुंचना अनिवार्य है यह सूचना सभी तक पहुंचाएं एवं तय समय पर सभी लोग पहुंचे* सभी से निवेदन है जय श्री राम आगर आप का कोई प्रश्न हैं तो कॉमेंट...